कौशिक अमावस्या पर भंडारे का आयोजन कोलकाता
कौशिक अमावस्या पर भंडारे का आयोजन
कोलकाता। बड़ाबाजार परमार्थ की ओर से कौशिक अमावस्या पर भंडारा चौक में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमैन प्रकाश जाजोदिया, अध्यक्ष संजय मजेजी ने कहा कि कौशिक अमावस्या का विशेष महत्व है। अधिक से अधिक लोगों को भोजन कराने का अधिक फल है। सचिव नागेश सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रति माह अमावस्या पर भंडारे का आयोजन होता है। कौशिक अमावस्या पर भंडारे का विशेष महत्व है। भंडारे में भरत राम तिवारी, अरून गुप्ता, नवीन सांगानेरिया, लालू गौरीसरिया, सुरेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की सफलता में लाला शर्मा, रामबाबू शुक्ला, कुणाल चतुर्वेदी, नगेन्द्र खरवार, सूरज, शीतल, अनीता खरवार, रेखा खरवार, नगीना खरवार, गोपाल महाराज का सहयोग रहा।
Comments